कोरोना संक्रमण को लेकर इस्पात प्रबंधन ने जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान और सिटी पार्क को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है
रिपोर्ट :- संगीता
झारखंड:-वर्तमान में इन दोनों स्थानों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। जैविक उद्यान और सिटी पार्क में बोकारो से ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं। पिछले वर्ष लॉकडाउन के कारण इन दोनों स्थानों को लंबे समय तक बंद रखा गया था। जिस कारण शहरवासियों को घरों में ही रहना पड़ा था। लेकिन, कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने व अनलॉक के दौरान फिर से इन दोनों स्थलों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। जिसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी। लेकिन, फिर से कोरोना महामारी को देखते हुए अनावश्यक भीड़ से कोरोना महामारी की आशंका को देखते हुए एक बार फिर से इसे बंद कर दिया गया है।