कोरोना के 16,699 आए नए मामले, 121 की हुए मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में करो ना कहर बनकर टूट रहा है लगातार कोरोना के मामले बढ़ते की जा रहे हैं। 15 अप्रैल को 16,699 नए मामले आए इससे एक दिन पहले 17,282 मामले आए थे। इस तरह से पिछले 2 दिनों में ही 33,981 मामले आ चुके हैं और इस वजह से वर्तमान मरीजों की संख्या 54 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 13014 मरीज ठीक हो चुके है। लेकिन चिंता की बात यह है की 1 दिन में 121 मरीजों की मौत हो गई जो पिछले 143 दिन में सबसे ज्यादा है। देश में 24 घंटों में 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित की संख्या 1,40,74,564 हो गई है 1,73,123 लोगो की जान जा चुकी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान कर दिया जो की शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। स्कूल,कॉलेज, अस्पतालों हर जगह कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन अब कोरोना ने जेल को भी अपनी चपेट में ले लिया है दिन भर दिन जेल में भी करो ना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। दिल्ली सरकार इस पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और अलग-अलग निर्णय लिए जा रहे हैं।