दिल्ली दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड टूटे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीसरी लहर की चेतावनी दी है
रिपोर्ट :- दिव्या सिन्हा
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना कि मरीजों में एक बार फिर उछाल, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटे। बात आपको बता दें कि बुधवार को कोरोना के मरीजों की संख्या 5000 के पार हुई। कोरोना का आकड़े आज तक के सारे आंकड़ों से ज्यादा है।
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा,’मेरे ख्याल से अभी एक हफ्ता इंतजार कीजिए उसके बाद ट्रेंड बता सकेंगे. अभी थोड़ा जल्दी होगा इसको तीसरी वेव कहना लेकिन हो भी सकता है.’। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि अभी त्योहारों का सीजन है और थोड़ी सर्दी की भी मौसम है इसकी वजह से कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या है 3,70,041 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 40 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4128 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,34,240 मरीज ठीक हुए हैं।