कोरोना के चलते एक्सपाइरी माल बेच कर दुकानदारों ने खूब कमाया पैसा पहले भरे थे वार्निंग सैंपल ,नही सुधरे तो भरेंगे लीगल सैंपल :जिला सेहत अधिकारी


रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु :-करोना के चलते हुए लॉकडाउन में दुकानदारों ने खूब अपना पुराना सामान बेचकर फायदा उठाया जब के उस समय दुकानें कुछ समय के लिए ही खुलने को मिलती थी और ग्राहक समान लेने के लिए उपयुक्त होता था और दुकानदारों द्वारा अपनी मनमर्जी के दाम और मनमर्जी का सम्मान देकर उन लोगों को करोना काल में काफी ठगा गया है।

लेकिन करोना काल के दौरान लॉकडाउन में जब दुकानें बंद थी दुकानें खुलने के बाद करोना काल में भी खाने पीने का सामान लोगों को अच्छा ना मिलने के कारण इस नामुराद बीमारी से निजात मिलने की बजाए दुकानदार इन लोगों को प्रशासन के बिना डर के गंदा सामान बेच रहे हैं और इस बीमारी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं जबकि सरकार का ध्यान सिर्फ क करोना बीमारी की तरह है दूसरी तरफ यह दुकानदार और फैक्ट्री वाले इस सरकार की चुप्पी का फायदा उठाने में लगे हुए हैं खास करके खाने पीने का सामान जिसमें हलवाई तला जिंक फूड बेचने वाले रेडी ठेले वाले अपनी मनमर्जी से लोगों को सामान दे रहे हैं पंजाब सरकार को करोना खत्म करने के लिए सेहत विभाग इन दुकानों पर भी छापेमारी करके लोगों को गंदे खाने से निजात दिलानी चाहिए आगे आने वाला समय त्योहारों का होने के कारण इन दुकानदारों में सम्मान खुलेआम बेचा जाएगा।

इस समय बाजार में कोई भी चीज बिना मिलावट के नहीं मिल रही है आप बाजार में दूध दही मक्खन जो ब्रांडेड नहीं है को लेने जाओगे तो उनमें आपको जो सामान मिलावट वाला ही मिलेगा यह सब प्रशासन की ढीली कार्रवाई का नतीजा है सेहत विभाग अपने डॉक्टरों की टीमों को करोना के खत्म करने के लिए ही लगा रखा है उसी आड़ में यह लोग अपना गोरख धंधा धड़ल्ले से कर रहे अगर ऐसे ही यह लोग सामान बनाकर भेजते रहें तो करोना काल से मुक्ति पाना असंभव है करोना से मुक्ति पाने के लिए अपने खाने-पीने के सामान की तरफ भी ध्यान देना होगा।


इस मामले में जिला सेहत अधिकारी अमृतसर अमनदीप सिंह ने कहा कि वह खाद्द पदार्थो के मामले में काफ़ी गम्भीर हैं ।गत दिनों उन्होंने ने जंडियाला गुरु में किराना और हलवाई के दुकान से सैंपल लिए थे जो वार्निंग सैंपल थे।अगर दुकानदार फिर खाद्द पदार्थों में साफ सफ़ाई और शुध्दता मामले में नही सुधरे तो लीगल सैंपल भरे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *