केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. राकेश अस्थाना वर्तमान सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक थे।
जानकारी के अनुसार, बीते 30 जून को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद 1988 बैच के आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज दिया गया है. हालांकि उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर घोषित नहीं किया गया है. मंगलवार को गृह मंत्रालय से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में BSF के डीजी राकेश अस्थाना के नाम पर मुहर लगा दी गई है. कुछ दिन बाद उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी. इससे पहले उनके दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश आ गए हैं. राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे. फिलहाल वह बीएसएफ के डीजी थे. उन्हें जल्द दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने को कहा गया है।