जंडियाला ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा विशव भूमि दिवस मनाया गया
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-मुख्य कृषि अधिकारी अमृतसर कुलजीत सिंह सैनी के दिशा निर्देशों के अनुसार और प्रितपाल सिंह ब्लॉक कृषि अधिकारी जंडियाला गुरु की अध्यक्षता में विशव भूमि दिवस मनाया गया। हरमनदीप सिंह ए डी ओ ने किसानों को मिट्टी की जांच के फायदों से अवगत कराया ।उन्होंने ने बताया कि मिट्टी की जांच की रिपोर्ट के साथ किसान गैर जरूरी खादों के उपयोग से बच सकता है।
हरमनदीप सिंह ने इसके पश्चात मिट्टी का सैंपल लेने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।प्रितपाल सिंह ब्लॉक कृषि अधिकारी ने कृषि और किसान भलाई विभाग द्वारा चल रही स्कीमों के बारे में किसानों को जानकारी दी ।उन्होंने किसानों को अपने खेतों की मिट्टी को टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ने बताया कि मिट्टी किसानों के लिए बहुत बढ़िया स्रोत है और इस कि समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए ।उन्होंने ने किसानों को खादों का कम से कम प्रयोग करने को कहा इसलिए कि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर राजबीर सिंह गहरी ,कुलविंदर सिंह ,अतिंद्रपाल सिंह व अन्य हाज़िर थे।