किया ?विराट का T20 करियर खत्म होना संभव?
भारत T20 टीम के बाद आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-क्या विराट कोहली के T20 करियर पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल पिछले ही दिनों विराट कोहली ने इंडिया के T20 टीम से अपनी कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था उन्होंने कहा था की 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद वह कप्तानी छोड़ देंगे और आप आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी जिसके लिए वह कप्तान है आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ देंगे 2021 आईपीएल के बाद वह आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ देंगे जिस का ऐलान उन्होंने खुद किया है और सोशल मीडिया पर आरसीबी के इंस्टाग्राम पेज ने यह वीडियो डाला है जिसमें विराट कोहली कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस आई पी एल 2021 के बाद में आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे मगर एक प्लेयर की तरह खेलते रहेंगे और अपनी बैटिंग तकनीक पर ध्यान देंगे पहले इंडिया T20 और अब आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली छोड़ रहे हैं और कहीं ना कहीं।
विराट कोहली के फैंस और क्रिकेट फैंस अंदेशा लगा रहे हैं कि कहीं विराट कोहली t20 से ही संन्यास ना ले ले हाला की बात की जाए तो उनकी पिछली T20 में खेली गई पारी आ ज्यादा खराब नहीं थी उन्होंने मिलाजुला प्रदर्शन किया मगर उसके बाद भी रोने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया पहले भारतीय T20 टीम और अब आईपीएल में आरसीबी दोनों की कप्तानी में है छोड़ने जा रहे हैं हालांकि इसके पीछे उन्होंने कोई वजह नहीं बताई लेकिन लगता है कि वह एक नया कप्तान दोनों ही टीम को देना चाहते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़कर अपनी बैटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं।