कार से आए चोरों ने वसंत कुंज के राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

रिपोर्ट : संजीव सिंह

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं मामला दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज का है जहां पर एक मंदिर में कार से आये चोरों ने मंदिर के अंदर दानपात्र और भगवान के मुकुटओं को चोरी किया साथ ही साथ मंदिर के अंदर पुजारी के रखे हुए पैसे और मंदिर के अंदर रखे तकरीबन 10 किलो देसी घी को भी चोर चोरी कर कर चले गए चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में सड़क किनारे बने मंदिर में शनिवार तड़के सुबह चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया कार आये चोरों ने मंदिर के ताले काटकर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र पैसे और भगवान के मुकुट को चोरी कर ले गए चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, मंदिर में दूसरी बार चोरी हुई है और पहले भी मंदिर के अंदर चोरी हो चुकी थी, तब यहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था लेकिन चोरी के बाद यहां कैमरा लगवा दिया गया है। लेकिन इस बार इन चोरों की चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई साथ चोरों की भगवान के प्रति श्रद्धा किस तरीके से वो भी देखने को मिली है मंदिर के अंदर घुसते ही पहले इन दोनों चोरों ने अपने जूते और चप्पल को मंदिर के किनारे उतारा उसके बाद बड़ी तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया दान पात्र का कटर से काटा गया तो वही मंदिर के अंदर रखे और सामानों को उतारते हुए भी चोर नजर आ रहे हैं लेकिन किस तरीके से देसी घी के डिब्बों को भी चोर बैक के अंदर रखते हुए नजर आ रहे हैं।

वही मंदिर के अंदर आए भक्तों ने बताया कि चोरों के अंदर ना तो पुलिस का डर है ना भगवान का डर है और इसी वजह से इस तरीके की वारदात मंदिर में दूसरी बार हुई हैं अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है लेकिन देखें कि किस तरीके से चोरों के हौसले किस तरह बुलंद है कि वह मंदिर के अंदर बड़ी ही तसल्ली से सारे सामान को ले जाते हुए दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *