करोना से बचने को सभी रोजेदार मस्जिद के बजाय अपने घर में ही नमाज अदा करें इमाम ने कहा
रिपोर्ट :- चंद्रशेखर
झारखंड :- बोकरो में मस्जिद के तरफ से अपील करते हुए कहा कि करुणा से बचने को सभी रोजेदार मस्जिद के बजाय अपने घर में नमाज अदा करें साथ ही भीड़ भाड़ से बच्चे और मां लगाते हुए शारीरिक दूरी का पालन करें सरकार ने लोगों के हित के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसका पालन करने में ही लोगों की भलाई है सभी लोग करुणा से बचने के लिए लोगों को सतर्क करें और खुद ही सजग और सावधान रहें झारखंड राज्य में सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदी लगाने के साथ ही मस्जिद समेत सभी धर्म स्थानों में सामूहिक उपासना पर रोक लगा दी है।
सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए सभी लोग अपने घर में ही इबादत कर रहे हैं और करुणा से बचाव के प्रति जागरूक रहें इस बात का भी ध्यान रखें कि अपनी जान को जोखिम में डालकर इबादत करना दुरुस्त नहीं है मजहब इस्लाम में जानवर सेहत की हिफाजत करना पर करार दिया गया है इसलिए खुद की और अन्य लोगों की जान की हिफाजत करना पर करार दिया गया है इसलिए खुद की और अन्य लोगों की जान की हिफाजत करें घर श्री बिना वजह निकलने से परहेज करें और घर में ही इबादत करने को तरजीह दी।