कम्युनिटी हैल्थ सेंटर मानांवाला के एस एम ओ डाक्टर सुमीत सिंह को किया सम्मानित
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-मानांवाला समेत इलाके के करीब एक दर्जन पंचायतों द्वारा कम्युनिटी हैल्थ सेंटर मानांवाला के एस एम ओ के सनमान करने के सबंध में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में कम्युनिटी हैल्थ सेंटर के एस एम ओ डाक्टर सुमीत सिंह को सरपंच मानांवाला सुखराज सिंह रंधावा ,संतोख सिंह बिशंभरपूरा ,ब्लाक समिति जंडियाला गुरु के चेयरमैन हरजीत सिंह बंडाला ,सरपंच मेहरबानपूरा जगजीत सिंह जोगी ,सरपंच जोगा सिंह अमरकोट ,सरपंच दर्शन सिंह निज्जरपुरा ,पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह राजेवाल ,सरपंच बंडाला राजविंदर सिंह ,सरपंच सुखविंदर सिंह नवांकोट ,राजबीर सिंह वडाली ,सरपंच लखबीर सिंह मेहोका ,सुखदेव सिंह जज ,औऱ सेवा सिंह ने सांझे तौर पर डाक्टर सुमीत सिंह को सम्मानित किया ।इस अवसर पर अलग अलग प्रवक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि सर्जन डाक्टर सुमीत सिंह जो सीनियर मेडिकल अफ़सर बतौर सेवाएं निभाने के साथ साथ ओ पी डी मरीजों को देखते हैं।
वह इस हस्पताल में अनेकों प्रकार के ऑपरेशन भी करते हैं ।डाक्टर सुमीत सिंह ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 के नियमों की पालना कर अपना बचाव करें ।जो लोग 45 वर्ष से ऊपर है वह क्रोना वैक्सीन लगवाएं जो बिल्कुल मुफ्त है ।उन्होंने ने आयुष्मान कार्ड पर सेहत सुविधाओं के बारे में भी लोंगो को जागरूक किया ।इस मौके पर जी ओ जी गुरमीत सिंह ,गुरमेज सिंह ,आरूढ़ सिंह,रजिंदर सिंह ,राणा सतपाल सिंह ,हरपाल सिंह व अन्य हाजिर थे।