एस डब्लू एस स्टुडियो म्यूजिक अकेडमी द्वारा मेगा इवेंट म्यूजिक फिस्ट 2022 का हुआ दक्षिणी दिल्ली के लाजपत भवन में भव्य आयोजन

रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली :-बच्चों के हुनर व प्रतिभा को निरन्तर पिछले कई सालों से एस डब्लू एस स्टूडियो दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में निखारता आरहा है और फिर उनके हुनर व प्रतिभाओ को जनता के बीच लाकर उनको मंच देकर दर्शको के बीच प्रस्तुत करता है।जिससे कलाकार व स्टूडेंट को मंच मिलता है और वह अपनी परफॉर्मन्स दर्शको के साथ बड़े मंच पर प्रस्तुत करता है और साथ ही इस छन को वह शेयर भी करता है।यही sws स्टूडियो का प्रयास रहता है कि जो भी बच्चा म्यूजिक सिख रहा है उसकी प्रतिभा मंच पर निखर कर आये और दर्शको से उसका सीधा संवाद हो सके।साथ ही अलग अलग केटेगरी के हिसाब से बच्चो को प्राइज भी दिया जाता है और उनका होशला व जज्बा बढ़ाने संगीत जगत के लोग भी पहुचते है।

इसबार दक्षिणी दिल्ली के लाजपत भवन में यह कार्यक्रम किया गया जो सुबह 9 से 3 बजे तक चला और संगीत के माहौल में पूरा ऑडोटोरियम संगीतमय होगया था।बच्चो को उनकी प्रतिभा के अनुसार प्राइज भी दिए गए और उनका हौशला बढ़ाया गया।स्टूडियो के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चो की प्रतिभा खुलकर दर्शको के बीच आए जिससे वह मंच पर अपनी परफॉर्मन्स को खुद जज करे और मेहनत करे और जो भी कमी रह गयी हो उसको फिर से अगले मंच के लिए तैयार करे जिससे उनको परफॉर्मन्स का अंदाजा हो जायेगा।

अगली बार खुलकर दर्शको के बीच जाकर मंच शेयर कर सकते है।राहुल कुमार ने कहा कि उनका 20 सालों से भी ज्यादा का संगीत जगत का अनुभव वह अपने स्टूडेंट के साथ साझा करते है और उनको संगीत की बारीकियों से भी जागरूक करते रहते है जो उनके भविष्य में काम आती है। साथ ही उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद भी किया जिनके अथक प्रयासों से यह मेगा म्यूजिक इवेंट 2022 सफलतापूर्वक सम्प्पन हुआ।

उन्होंने कहा कि नेचर निरवाना का सहयोग हमारे साथ रहा जिससे द्वारा हम यह मेगा इवेंट कर सके और नेचर निर्वाना बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट पहाड़ो में लेकर आरही है और नेचर से आपको जोडती है उनकी यह परियोजना आपको पहाड़ो में सुंदरता के साथ प्रकृति का वातावरण देगी और नेचर निर्वना आपका आपके परिवार का ध्यान रखेगी जिंदगी भर।आईये ओर एक बार उनके साथ जुड़िये।कार्यक्रम में बच्चो की फैमिली पहुची ओर सभी ने खूब आनन्द उठाया और एस डब्लू एस स्टूडियो के इस कार्य की प्रसांसा की ओर उम्मीद जताई की निरन्तर यह प्रयास स्टूडियो का जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *