एसयूवी कार ने पीछे से ऑटो में मारी टक्कर,ऑटो चालक की मौत,ऑटो मे सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल,इलाज जारी

रिपोर्ट :- संजीव सिंह

नई दिल्ली :-देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास थाने इलाके में तेज रफ़्तार एसयूवी कार ने सड़क पर चल रहे ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ऑटो चालक मेघ सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार के लोगों का रोरो कर बुरा हाल है शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी की सुबह नंबर 6 बजे करीब थाना हौज खास में चिराग दिल्ली की ओर से पंचशील फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंची एक ऑटो दुर्घटना की स्थिति में पाया गया और घायल व्यक्तियों जिसमें एक महिला और उसके पति रतन लाल गुरु निवासी कटवारिया सराय के साथ ऑटो चालाक मेघ सिंह को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया,जहां ऑटो चालक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय पूछताछ के दौरान पता चला है कि सफेद रंग की फॉरएवर कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस संबंध में पुलिस ने जांच करते हुए गाड़ी चालक अली खान निवासी गफ्फार मंजिल जामिया नगर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है और छतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.पूछताछ पर आरोपी इलियास ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वो अपने साहब को हवाई अड्डे पर छोड़कर लौट रहा था।

वहीं इस पुरे ममाले पर मृतक के पड़ोसी और परिवार के लोगों का कहना है कि हम यहां पर पिछले कई घंटों से एम्स के मोर्चरी घर पर खड़े हैं लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही ना हीं अब तक यह बताया जा रहा है कि किस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है किसे गिरफ्तार किया गया है. छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनकी मृत्यु हुई है वह किशनगढ़ में रहते हैं. पिछले कई सालों से दिल्ली में ऑटो चला कर अपनी गुजर-बसर कर रहे थे.वैसे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले हैं अभी हम सब लोग यहां पर हैं लेकिन हमें कोई सच्चाई नहीं बता रहा है आखिर एक्सीडेंट कैसे हुआ किसने मारा कहां पर हुआ कोई जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *