एन ई ई टी की परीक्षा में छात्रों को नही आने दी जाएगी कोई मुश्किल :एस एस पी देहाती
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस एस पी aध्रुव दहिया अमृतसर देहाती पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 13 सितंबर को जिला अमृतसर देहाती ने कहा कि अलग अलग केंद्रों में एन ई ई टी ,क्लेट और जे ई ई की परीक्षा होने जा रही है ।इस सबंध में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा खास निर्देश जारी किए हैं। जिनके अनुसार छात्रों और परीक्षा देने वाले स्टाफ को 13 सितंबर को ऐतवार कर्फ्यू में छूट दी गई है ।।उन्होंने कहा कि जिला अमृतसर देहाती में परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा में पुलिस का पूरा सहयोग मिला और परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि जिला अमृतसर देहाती में बने सभी परीक्षा केंद्र क्रोना म्हांमारी सम्बंधी नियमो की पालना को यकीनी बनाये ।एंट्री के समय सभी छात्रों की स्क्रीनिंग की जाए और हाथ सेनेटाइज किये जायें। बिना मास्क किसी को एंट्री नही होने दी जाएगी।