एक बार फिर याद आ जाएंगे ‘स्कूल के वोपल।1997 के छात्र एवं छात्राओं ने कहा
रिपोर्ट :/ चन्द्र शेखर
बोकारो :-एक बार फिर याद आ जाएंगे ‘स्कूल के वोपल।1997 के छात्र एवं छात्राओं ने कहा अरे वो भी क्या दिन थे… स्कूल को याद करके आप भी कुछ ऐसा महसूस करते हैं और उन दिनों के दोस्त याद आते हैं स्कूल के दिनों की यादें तो आज भी आपको अच्छी तरह याद होंगी. जब एक क्लासरूम में कई चेहरे हुआ करते थे, जिसमें कोई ब्यूटी क्वीन, स्पोर्टमैन, गॉसिप गर्ल, टॉपर और कोई फेलियर था।
यही नहीं वो दिन याद है जब क्लास रूम में टीचर के सवाल पूछते ही जवाब देने के टाइम सब एक दूसरे की सूरत देखने लगते. ऐसे में हमारी क्लास का टॉपर स्टूडेंट उठता और जवाब ऐसे देना शुरू करता कि सबकी बोलती बंद हो जाती. टीचर्स भी उसकी तारीफे करते नहीं थकते. जब क्लास खत्म होती तो कई गॉसिप गर्ल ये बातें करती मिल जातीं कि इस टॉपर की कोई तो सेटिंग है टीचर्स से।