एक और महामारी ने दी दस्तक उड़ी सरकारों की नींद
रिपोर्ट – शिल्पा
नई दिल्ली : भारत में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक। भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां पर ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस वजह से सभी राज्यों की सरकारें चिंता में है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी जारी है और साथ ही अब ब्लैक फंगस नाम की बीमारी लोगों में देखने को मिल रही है।
ब्लैक फंगस ज्यादातर कोरोना मरीज में देखने को मिल रहा है। भारत में ब्लैक फंगस के 7200 से ज्यादा मामले आ चुके हैं और 200 से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 197, लखनऊ में 325, मध्यप्रदेश में 575, हरियाणा में 203, बिहार में 103, यूपी में 169 और महाराष्ट्र में 1500 ब्लैक फंगस के मामले आ चुके हैं।
भारत में 10 ऐसे राज्य हैं जिन्होंने ब्लैक पंकज को महामारी घोषित कर दिया है। वह 10 राज्य यह है पंजाब, गुजरात राजस्थान, कर्नाटका, हरियाणा, यूपी, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु और ओडिसा है। इन सभी राज्यों की सरकारों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।