एक्सटेंशन,नियमितीकरण की मांग को लेकर निर्माण भवन स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार पर जुझारू मार्च और प्रदर्शन किया गया मार्च दिल्ली स्टेट कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले हुआ जिसका नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान महासचिव गुलाब रब्बानी और चेयरमैन डी ऍन सिंह ने किया
नई दिल्ली , आज भारत सरकार के हॉस्पिटल डॉ राम मनोहर लोहिया ,लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज,कलावती हॉस्पिटल और सफ़दरजंग हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ के जॉब सिक्यूरिटी,सेवा विस्तार (एक्सटेंशन),नियमितीकरण की मांग को लेकर निर्माण भवन स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार पर जुझारू मार्च और प्रदर्शन किया गया मार्च दिल्ली स्टेट कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले हुआ जिसका नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान महासचिव गुलाब रब्बानी और चेयरमैन डी ऍन सिंह ने किया मार्च में हजारों की संख्या में संविदा करमचारियों ने भाग लिया और नारा लगाते रहे “क्या यही है न्यू इण्डिया ? क्या यही है सबका विकाश ? क्या यही है अच्छे दिन माननीय मोदी सरकार” कर्मचारी नेताओं ने सरकार को आगाह किया की यदि करमचारियों। की मांग को नजर अंदाज किया गया तो सरकार के बुरे दिन शुरू हो जाएंगे सरकार का ध्यान इस और दिलाया की 700 नर्सिंग ऑफिसर में से अधिकतर राजस्थान से हैं इस का दूरगामी परिणाम भुगतना पर सकता है ज्ञात हो की संविदा कर्मचारी की समस्या को लेकर माननीय सांसद कामरेड तपन सेन जी ने भी लेटर लिख कर और मिल कर माननीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार जे पी नड्डा जी से मिल कर इस समस्या के समाधान हेतु मदद करने की गुहार लगाई थी परन्तु इस दिशा में कोई पहल नही किया गया श्री गुलाब रब्बानी ने इस ओर भी ध्यान दिलाया की सिर्फ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में ही 368 पोस्ट के लिए सरकार से हॉस्पिटल प्रशाशन ने मांग की है इस के साथ अभी कुछ दिन पहले सफ़दरजंग हॉस्पिटल में ही आउटसोर्स पर हजारों की संख्या में नर्सिंग स्टाफ रखने की टेंडर हुई थी लेकिन किसी कारणवश वो रुक गयी जब इतनी पद खाली पड़ी है तब संविदा करमचारियों को निकालने का क्या औचित्य है इसका जवाब माननीय मंत्री जी को देना होगा मार्च में सीटू के महासचिव दिल्ली प्रदेश अनुराग सक्सेना जी ,aiutuc के अध्यक्ष हरीश त्यागी जी और एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमलकांत शर्मा,कोर कमिटी मेम्बर नितिन चौधरी,यादराम यादव,सतवीर गुज्जर,अजित,देशराज,रघुवीर,रितिक इत्यादि ने भाग लिया ।