मशहूर बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 की उम्र में निधन, बीमारी के चलते लंबे समय से थे अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-मशहूर बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का 85 की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कई बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद वह दुनिया को अलविदा कह गए। 15 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे सौमित्र चटर्जी ने आखिरी सांस ली। बता दें कि सौमित्र चटर्जी की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही थी। परिवार वाले भी उनकी हालत देख दुखी थे। डॉक्टर्स का कहना था कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सौमित्र चटर्जी जीवन रक्षक प्रणाली पर थे और प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। फिर भी डॉक्टर कोशिश करते रहे।
फैन्स को सौमित्र के निधन का झटका लगा है। वह सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मालूम हो कि सौमित्र चटर्जी 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस बीच वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। कोरोना से तो वह ठीक हो गए थे, लेकिन कोविड एन्सेफैलोपैथी की वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था।
न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञों की टीम पिछले 40 दिनों में सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य को बेहतर करने की कोशिश में लगी थी। आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया और दुनिया को अलविदा कह गए।
मालूम हो कि सौमित्र चटर्जी ने करियर की शुरुआत साल 1959 में फिल्म ‘अपुर संसार’ से की थी। इसके बाद उन्होंने सत्यजीत रे कि करीब 14 फिल्में कीं। सौमित्र को तीन बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका था।