उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के बाहर बीजेपी महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट :- कशिश / दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के बाहर हुआ प्रदर्शन यह प्रदर्शन राज्य के महासचिव एसएच के नेतृत्व मे दिनेश प्रताप सिंह और मोर्चा राष्ट्रपति श्रीमती योगिता सिंह के द्वारा हुआ। नई उत्पाद शुल्क नीति के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया गया है। यह फैसला दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा लिया गया है वही के खिलाफ प्रदर्शन इसलिए हुआ क्योंकि युवाओं को पीने की जो छूट दे दी गई है।
बीजेपी महिला मोर्चा का कहना है कि शराब पीने की उम्र घटाकर क्राइम बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। अगर सरकार टैक्स कमाना है तो किसी ओर चीज़ पर लगाकर कर कमाए। हमारी इसमे युवाओ का जीवन खराब हो सकता है। क्योंकि ज्यादा उम्र के कानून से युवाओं में डर बना रहता था। लेकिन अब तो उम्र कम कर दी गयी है। इस वजह से युवा बिगड़ेगा और काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
महिला मोर्चा का कहना है जब तक उम्र फिर से बढ़ाई नहीं जाएगी तब तक हमारा प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा क्योंकि हम आने वाले युवाओं का जीवन खराब नहीं देख सकते।