उपेंद्र कुशवाहा ने RLSP का वचन पत्र जारी किया
रिपोर्ट :- दिव्या सिन्हा
बिहार: बिहार चुनाव को लेकर सारे पार्टियों में प्रचार की होड़ मची है। सारी पार्टियां एक एक करके अपना वचन पत्र जारी कर रही हैं। आज सुबह राजद के वचन पत्र जारी होने के बाद अब आरएलएसपी में भी अपना वचन पत्र जारी कर दिया है।
RLSP के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी का वचन पत्र जारी किया। वचन पत्र में गरीब बच्चों को नवोदय विद्यालय देने के वच न रखें और पूरे बिहार में पाँच नए नवोदय विद्यालय खोलने के साथ और भी अहम वादे किए हैं। वचन पत्र जारी करते समय RLSP के चीफ ने कहा कि शिक्षा के बिना सब अधूरा है बिना शिक्षा के बिना कहीं भी विकास होना असंभव है।
बिहार चुनावी दौड़ में सारी पार्टियां अपने-अपने वचन पत्र में कई तरह के वचन कर रहे हैं और सारे वचन पत्र में शिक्षा को अहमियत दी गई है। शुक्रवार सुबह में राजद अध्यक्ष तेजस्वी प्रकाश ने राजद का वचन पत्र जारी करते समय बिहार छात्रों को निशुल्क फॉर्म का वादा किया। वहीं RLSP कि वचन पत्र में भी शिक्षा को अहमियत दी गई है।