उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई गणमान्यों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, शरद पवार ने भी लगवाया टीका
रिपोर्ट -दौलत शर्मा
नई दिल्ली –देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। 60 साल से ज्यादा उम्र और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को इस चरण में टीका लगाया जाएगा। साथ ही निजी अस्पतालों में भी लोग टीका लगवा पाएंगे। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे और उन्होंने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने योग्य लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए साथ आने की अपील की। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है। वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि युवाओं को वैक्सीन दी जानी चाहिए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)के प्रमुख शरद पवार ने मुंबई के जेजे अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली।
इस चरण में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत 60 वर्षों से ऊपर उम्र वालों को या जिनकी स्वास्थ्य हालत नाजुक है उनको दिया जाएगा और चरण की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करी।