उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 2021के सर्वश्रेष्ठ जुझारू पार्षद रहे अजय शर्मा
रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी
नई दिल्ली :- उत्तरी दिल्ली नगर निगम में ,स्थायी समिति के सदस्य आप पार्टी के जुझारू निगम पार्षद अजय शर्मा नगर निगम के सदन में, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हो या फिर दिल्ली की सड़कों पर सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रश्नों की झड़ी लगा कर और अपने आक्रामक रुख व क्षेत्रीय जनता के बीच सामाजिक गतिविधियों तथा मजलूमों-मुफलसी के मारों की मदद ने, इस युवा दिल नेता को ज़हांगीरपुरी के वार्ड में , अजीज़, जनप्रिय बना दिया है। हमारे रीडर्स मैसेंजर मीडिया समूह ने,इस जनता-जनार्दन के जनप्रतिनिधि को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ रेंकिंग से नवाजा है। अजय शर्मा ने गंदगी-कूड़ा के निस्तारण व क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के बच्चों के टेलेंटस के निखार के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय समय पर कराते रहते हैं। इसलिए उक्त युवा दिल,अजीज़ नेता, अपने क्षेत्र में लोकप्रिय भी हैं।