उत्तराखंड के तपोवन परियोजना में बने बांध ने प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम किया
रिपोर्ट -अर्चना
नई दिल्ली –उत्तराखंड के तपोवन परियोजना में बने बांध ने प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम किया। सुढ़ृड़ता के कारण बांध ने जल बहाव के प्रभाव को रोकते हुए एवं जान-माल की क्षति को कम किया।
तपोवन बांध ने रोका प्राकृतिक आपदा का कहर;
तपोवन बांध ने बढ़ते पानी के दबाव को कम कर कई गाँवों को बहने से बचाया आपको बता दें कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने की वजह से कई लोगों की जान चली गई और अभी भी कई लोग लापता है बचाव कार्य लगातार जारी है और वही गृह मंत्रालय इस पूरे घटना पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
एनडीआरएफ आइटीबीपी और कई सारी टीमों के साथ साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं कुदरत के इस आपदा को कुछ हद तक रोकने के लिए तपोवन बांध ने भी अपनी हिम्मत नहीं हारी और शायद इस वजह से कई गांव बहने से बच गए।