इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान- 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों पर टैक्स नहीं
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्लीः इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान- 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों पर टैक्स नहीं 75 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ITR भरना जरूरी नहीं है. हालांकि इसके लिए एक शर्त लगाई गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-21 का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ऐलान किये. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘Senior Citizens को वित्तमंत्री का प्रणाम’. वित्त मंत्री ने इसका अलावा कहा कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ITR भरना जरूरी नहीं है. हालांकि इसके लिए यह शर्त है कि आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही होना चाहिए. यानी पेंशन के रूप में जो राशि मिलेगी उसपर कोई कर नहीं देना होगा. भले ही वह राशि सालाना 10 लाख से भी ज्यादा हो।