आयुष्मान भारत डिजिटल से करोड़ों भारतीयों को मिलेगा फायदा
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन के तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत की. इसके तहत लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसमें उनका स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज होगा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान की पायलट परियोजना की घोषणा की थी पिछले साल लाल किले पर 15 अगस्त को की थी।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने गरीब के जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर की है. अभी तक दो करोड़ से अधिक देशवासियों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है. इसमें भी आधी लाभार्थी, हमारी माताएं, बहनें, बेटियां हैं।
देशवासियों को मिलेगी डिजिटल हेल्थ आईडी यह आइडी आधार कार्ड के जैसे होगी और आधार कार्ड के नंबर की तरह इस कार्ड पे भी नंबर होगा इसी नंबर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान होगी और डॉक्टर इसी नंबर से उस व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड जानेंगे.
और इस आईडी का फायदा यह होगा कि जब भी आप डॉक्टर को दिखाने जाओगे तो फाइल ना ले जाने से छुटकारा मिलेगा और डॉक्टर उस आईडी के आधार पर आप का इलाज हो सकेगा।
यह कार्ड बनवाने के लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा इन दोनों के आधार पर आपका यूनिक हेल्थ कार्ड बन जाएगा।