आया नगर में सीवर की लाइन डालने के कार्य का उद्घाटन विधायक के द्वारा किया गया
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्लीः आया नगर में सीवर की लाइन डालने के कार्य का उद्घाटन विधायक के द्वारा किया गया केजरीवाल सरकार द्वारा श्री करतार सिंह तंवर जी के प्रयासों से सीवर लाइन डालने के कार्य का आयानगर में किया गया।
आया नगर को दो हिस्सों में बांट दिया है अन्य पार्टियों द्वारा ,ऐसा विधायक का कहना है। लेकिन उनका कहना है कि आया नगर पूरा एक गांव है। जिसमें कोलोनिया हो या फिर गांव सबको एक जैसे सुविधाएं दी जा रही है और यह सीवर की लाइन भी सभी लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएगी।
इस तरीके के सीवर अलग अलग ही डाले जाएंगे जिससे सोनिया विहार का पानी लोगों के घर पर आ सके और पानी की दिक्कत से लोगों को जूझना न पड़े।
नारियल फोड़कर की लाइन का उद्घाटन किया गया जिससे लोगों ने भी काफी खुशी जताई। क्योंकि सेवर ना होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब शिवर का काम जल्द ही शुरू होगा ऐसा विधायक का कहना है।