आप के सांसद पूर्व सांसद और विधायक और निगम पार्षद को पुलिस ने लिया हिरासत में
रिपोर्ट : मनोज कुमार

नई दिल्ली :- दिल्ली में सीबीआई और बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP सांसद सुशील गुप्ता, पूर्व सांसद अशोक तंवर , विधायक करतार सिंह तवर, अजय दत्त, प्रकाश जरवाल, बी. एस. जून को लाडो सराय व अंधेरिया मोड से हिरासत में लिया गया है और दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में इन सभी लोगों को रखा गया है।