आने वाले एपिसोड में हमे पता चलेगा कि लॉकडाउन से परेशान अय्यर किसान बनने का मन बना लेगा
रिपोर्ट:- प्रियंका झा
मुंबई:- आने वाले एपिसोड में हमे पता चलेगा कि लॉकडाउन से परेशान अय्यर किसान बनने का मन बना लेगा वो बबीता संग हमेशा के लिए अपने गांव चला जाएगा लेकिन ये बात जैसे ही जेठालाल को पता चलेगी, वो इस बात का विरोध करेगा।
दर्शकों का फेवरेट कॉमेडी शो तारक महेता का उल्टा चश्मा सभी का बढ़िया मनोरंजन कर रहा है कोरोना और लॉकडाउन परेशानियों के इर्द-गिर्द घूम रहे इन एपिसोड्स को दर्शक पसंद कर रहे हैं शो के आने वाले एपिसोड में कई ऐसे ट्विस्ट भी आने वाले हैं जो ना सिर्फ हंसने पर मजबूर करेंगे बल्कि शो को भी पूरी तरह बदलकर रख देंगे।
गोकुलधाम छोड़ चले जाएंगे अय्यर-बबीता:-
आने वाले एपिसोड में हमे पता चलेगा कि लॉकडाउन से परेशान अय्यर किसान बनने का मन बना लेगा वो बबीता संग हमेशा के लिए अपने गांव चला जाएगा लेकिन ये बात जैसे ही जेठालाल को पता चलेगी, वो इस बात का विरोध करेगा बबीता को खुद से दूर जाता देख जेठालाल अलग-अलग दलील दे अय्यर को रोकने की कोशिश करेंगे वो गांव की उन परेशानियों को उठाएंंगे जिस वजह से वहां रहना अय्यर और बबीता के लिए मुश्किल हो जाएगा लेकिन अय्यर तो मन बना चुका है और बबीता भी उसका साथ दे रही हैं. ऐसे में जेठालाल बहुत परेशान हो चुका है।