आज से बदल जाएंगे सिलिंडर बुकिंग से बैंकिंग तक के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

रिपोर्ट :- प्रियंका झा

नई दिल्ली:- आज से बदल जाएंगे सिलिंडर बुकिंग से बैंकिंग तक के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर एक नवंबर से देशभर में कई नियम बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा। बैंकों में पैसा जमा कराने से लेकर निकालने तक और एलपीजी सिलिंडर बुकिंग से लेकर रेलवे के टाइम टेबल तक में बड़ा बदलाव होने वाला है। ऐसे में अगर इन पर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में…

ओटीपी से मिलेगी सिलिंडर की डिलीवरी


रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया बदल जाएगी। गैस बुक कराने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जब सिलिंडर डिलीवरी के लिए आएगा तो आपको यह ओटीपी डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा। सिस्टम से ओटीपी का मिलान होने के बाद ही आपको सिलिंडर मिलेगा।

इंडेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर


अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो एक नवंबर से पुराने नंबर पर गैस की बुकिंग नहीं करा पाएंगे। इंडेन के ग्राहकों को सिलिंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर फोन या एसएमएस करना होगा।

एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज


एसबीआई के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। एक नवंबर से जिन बचत खातों में एक लाख रुपये तक की राशि जमा है, उस पर ब्याज 0.25 फीसदी घटकर 3.25 फीसदी रह जाएगी। वहीं, एक लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर रेपो रेट के अनुसार ब्याज मिलेगा।

पैसा जमा कराने पर देना होगा शुल्क


बैंक ऑफ बड़ौदा में तय सीमा से ज्यादा बार पैसा जमा कराने पर शुल्क देना होगा। अब तीन बार पैसा जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं होगा, लेकिन चौथी बार में ग्राहक को 40 रुपये देने होंगे। हालांकि जनधन खाताधारकों को इसमें थोड़ी राहत दी गई है। उन्हें पैसा जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन पैसा निकालने पर 100 रुपये देने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *