आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हुआ निधन
रिपोर्ट :/ शिल्पा
नई दिल्ली :-आजतक के मशहूर रोहित सरदाना का कोरोना की वजह से निधन हो गया। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। साथ ही यह भी पता चला है की कोरोना से संक्रमित थे रोहित सरदाना आज दोपहर रोहित सरदाना का निधन हो गया, लंबे समय से ज़ी न्यूज़ एंकर भी रह चुके हैं इन दिनों आजतक के चैनल प्रसारित दंगल में एंकर थे।