आखिरकार आर्यन खान को मिली जमानत
रिपोर्ट :- पंकज भारती
मुंबई : आर्यन खान को मिली जमानत जी हां अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार मिली जमानत। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक क्रूज ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार हुए थे और उनके साथ उनके साथी भी ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे जी आपको बता दें आर्यन खान को जेल में बंद हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए थे।
कई सुनवाई होने के बावजूद भी आर्यन खान को नहीं मिल रही थी जमानत इस मुताबिक बीच में शाहरुख खान जो कि आर्यन खान के पिता है वह भी अपने बेटे आर्यन खान से मिलने जेल गए थे, और कुछ दिनों पहले आर्यन खान की माता गौरी खान भी अपने बेटे आर्यन खान से मिलने जेल गई थी ।
आर्यन खान की लगातार तीन दिन से मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है और आखिरकार आज 28 अक्टूबर को आर्यन खान के साथ उनके साथी को मिल ही गई जमानत और कुछ दिन बाद आर्यन खान को जेल में से भी रिहा कर दिया जाएगा। इस मामले में आर्यन खान की तरफ से पैरवी कर रहे पूर्व अटाॅर्नी जनरल और मशूहर वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि इस मामले में कोर्ट का ऑर्डर शुक्रवार को आएगा. रोहतगी ने कहा कि तीनों आरोपी अदालत का आदेश जारी होने के बाद जेल से बाहर आएंगे।