आईपीएल मैच के बेचे जा रहे थे फर्जी टिकट, मुंबई से आए पांच लोग पकड़े

रिपोर्ट : संजीव सिंह

नई दिल्ली :-आईपीएल मैच के फर्जी टिकट प्रिंट कराकर बेचने और कालाबाजारी करने के आरोप में आठ लोग पकड़े गए हैं। इनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। इनके पास से दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस वाले मैच के अस्सी फर्जी टिकट मिले हैं। इसके अलावा पांच मोबाइल फोन, कलर प्रिंटर और प्रिटिंग का मैटेरियल भी जब्त किया है।

डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक संजय कुमार सेन ने बताया आईपीएल मैच के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं, ऐसा ही एक इनपूट मिला था। 11 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच था। पुलिस की टीम पहले से स्टेडियम के आसपास सादे कपड़े में तैनात की गई थी। पुलिसकर्मियों ने अपने चेहरे को कलर कर झंडा बना रखा था, ताकि कोई समझे वे भी मैच देखने के लिए आए हैं। इस दौरान पुलिस टीम की नजर तीन लोगाें पर पड़ी जो टिकट ब्लैक कर रहे थे। इन्हें पकड़ लिया गया। उनके पास मौके से चौबीस टिकट मिले। वे 1250 रुपए की टिकट चार हजार रुपए में बेच रहे थे। इनकी पहचान गुडगांव निवासी पीयूष, दरियागंज निवासी तरुण कुमार और मुराबादबाद निवासी मोहम्मद नसीम के तौर पर हुई। इसके बाद टिकटों की कालाबाजारी में एक अन्य शख्स को पकड़ा गया। टिकट की डिटेल चैक की गई, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। बाद में पता चला इसके पास मिले टिकट फर्जी हैं। इसकी पहचान रोहित चौहान के तौर पर हुई जो ईस्ट मुंबई का रहने वाला है।

इसने पूछताछ में बताया वह अपने दोस्तों के साथ उन शहरों में जाता है जहां आईपीएल मैच होने हैं। उस जगह पर पहुंचने के बाद वह सॉफ्टवेयर, कलर प्रिंटर व अन्य मैटेरियल की मदद से असली दिखने जैसा मैच का फर्जी टिकट बना लेता था। बाद में उन टिकट को मैच देखने के लिए पहुंचे इच्छुक लोगों को ज्यादा दाम में बेच देता था। बीते कुछ साल से वह अपने दास्तों के साथ यही काम कर रहा था। बाद में इसकी निशानदेही पर विकास और तीन अन्य नाबालिगों को भी पकड़ा गया। ये सभी आरोपी मुंबई निवासी हैं। आरोपियों ने बताया वे अलग अलग शहरों में ट्रेन से जाते थे। सभी आठ आरोपियों के खिलाफ दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कर कनूनी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *