अवैध पटाखे स्टोर करने पर देहाती पुलिस ने रईया और मजीठा में की कार्रवाई
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस.एस.पी. देहाती ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों अनुसार हरकृष्ण सिंह डी एस पी बाबा बकाला की अध्यक्षता में मनिंदर सिंह एस एच ओ ब्यास द्वारा भारी मात्रा में अवैध रुप से स्टोर किये गए पटाखे बरामद किए ।एस एच ओ ब्यास को गुप्त सूचना मिली थी कि विपन अरोड़ा पुत्र नानक चंद एंड संज निवासी रईया द्वारा अपनी किराना की दुकान में गैर कानूनी ढंग से भारी मात्रा पटाखे स्टोर किये हुए ह ।इसके साथ कभी भी कोई घटना घट सकती है ।एस एच ओ ब्यास मनिंदर सिंह द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए रेड पार्टी जिसमे एस आई शमशेर सिंह इंचार्ज चौकी रईया को शामिल किया गया। छापेमारी करने पर करीब 36 बोरे पटाखे बरामद हुए। आरोपी विपन कुमार अरोड़ा पुत्र नानक चंद के खिलाफ थाना ब्यास में आई पी सी 336 ,9 बी एक्सप्लोसिव एक्ट 1884 के तहत थाना ब्यास में मामला दर्ज किया गया।
इसी तरह अभिमन्यु राना ए एस पी मजीठा की अध्यक्षता में एस आई बलजिंदर सिंह एस एच ओ मजीठा द्वारा भारी मात्रा में गैर कानूनी पटाखे बरामद किए गए ।गुलशन सिंह उर्फ सोनू पुत्र जीवन सिंह निवासी सब्जी मंडी मजीठा ने अपनी मोबाइल रिपेयर की दुकान मट्टू टेलीकॉम में गैर कानूनी ढंग के साथ पटाखे स्टोर किए गए थे ।एस एच ओ थाना मजीठा द्वारा छापेमारी करने पर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये गए। इसके खिलाफ थाना मजीठा में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एस एस पी ध्रुव दहिया ने बातचीत करते हुए बताया कि लोग दिवाली के नज़दीक अपनी दुकानों में बिना लाइसेंस पटाखे ना बेचें ।चेतावनी देते हुए उन्होंने ने कहा कि यदि किसी ने अपनी दुकान में गैर कानूनी ढंग के साथ पटाखे स्टोर किये तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।