अर्जुन रामपाल से पूछताछ आज, NCB करेगी तीखे सवाल

रिपोर्ट :- कशिश

मुंबई :- अर्जुन रामपाल से पूछताछ आज, NCB करेगी तीखे सवाल बीते दिनों अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन करने के बाद NCB ने एक्टर और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को समन भेजा था। एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर से दो दिनों तक पूछताछ की।

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को एक्टर अर्जुन रामपाल से एनसीबी पूछताछ करेगी। जांच में सहयोग देने के लिए अर्जुन रामपाल घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गए हैं। इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर से दो दिनों तक पूछताछ की।

मालूम हो, बीते दिनों अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन करने के बाद NCB ने एक्टर और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को समन भेजा था। दूसरी तरफ, NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया है। पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर और अर्जुन का करीबी है।

बुधवार की रात NCB ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी और समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को गिरफ्तार किया गया। NCB के सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल और पॉल बार्टल से आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *