अमृतसर की देहाती पुलिस ने बिना मास्क वालों के 172 लोगों के चालान काटे
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा क्रोना म्हांमारी को बेहद गंभीरता से लेते हुए सभी सिविल और पुलिस के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों की पालना करते हुए एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा जारी लोगों से सख्ती के साथ नियमों की पालना करने को कहा ।इन नियमों के तहत जिला अमृतसर देहाती में बिना मास्क 172 लोगों के चालान किये गए।
एस एस पी ध्रुव दहिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकडौन के लगने से लेकर अब तक जिला अमृतसर देहाती में बिना मास्क के 18431 लोगों के चालान किये गए। उन्होंने कहा कि जिले के एंट्री पॉइंट और संवेदनशील जगहों पर नाके लगाए जा रहें हैं। लोगों को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि क्रोना म्हांमारी को हलके में ना लें और अपनी ज़िंदगी ख़तरे में ना डालें ।