अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे 2022 का यूपी चुनाव
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को ये साफ कर दिया कि वो अगला यूपी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ से सपा के सांसद हैं।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा- “रालोद के साथ हमारा गठबंधन अंतिम है। सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है।
मगर मैं खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे और पूरी तरीके से पार्टी का समर्थन करेंगे अपनी अध्यक्षता में हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि इसके पीछे की वजह क्या है लेकिन फिलहाल अखिलेश यादव ने खुद 2022 का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है अब देखना होगा कि इससे पार्टी पर कितना फर्क पड़ता है और किस तरीके से उनकी पार्टी चुनावों में प्रदर्शन करेगी।