अक्षय कुमार की मां का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

रिपोर्ट :- दौलत शर्मा

नई दिल्ली :-एक्टर अक्षय कुमार की मां का बुधवार सुबह निधन हो गया है. अपनी मां को सबसे ज्यादा प्यार करने वाले अक्षय कुमार उनके चले जाने से दुखी हैं. अक्षय कुमार और उनके परिवार के लिए ये सबसे मुश्किल वक्त है. दुख की इस घड़ी में एक्टर और उनके परिवार की हिम्मत बढ़ाने और सांत्वना देने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स अक्षय कुमार के घर पहुंच रहे हैं।

इसके अलावा कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की मां की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है. इनमें अजय देवगन, जैकलीन फर्नांडीस से लेकर सलमान खान तक के नाम शामिल हैं. सभी ने अक्षय कुमार की मां के निधन पर दुख जताया है ।सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- प्यारे अक्की, आपकी मां के निधन के बारे में सुनकर दुख पहुंचा. उनकी आत्मा को शांति मिले. आपके परिवार और तुम्हें मेरी संवेदनाएं।

इनके अलावा नील नितिन मुकेश, विंदू दारा सिंह, निमरत कौर, निखिल आडवाणी, मधुर भंडारकर, पूजा भट्ट, रेणुका सहाणे,जैकलीन फर्नांडिस, मनीष पॉल, पूजा हेगड़े, इमरान हाशमी, दिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स ने एक्टर की मां के निधन पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है।

पिछले दिनों अक्षय कुमार की मां काफी बीमार हो गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लगातार हालात नाजुक चल रही थी और अब आज उनका निधन हो गया जिसके बाद सभी बॉलीवुड स्टार ने अक्षय कुमार को संवेदनाएं दी और कई सेलेब्स उनके घर भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *