अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बाॅम का नाम चेंज, काफी दिनों से नाम पर चल रहा था विवाद
रिपोर्ट :- दिव्या सिन्हा
मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम के नाम पर पिछले काफी दिनों से विवाद छिड़ रही थी अब उनके नाम को बदलकर ‘लक्ष्मी बम ‘से ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है।
मेकर्स ने यह फैसला तब लिया जब निर्माताओं को श्री राजपूत करणी सेना से कानूनी रिपोर्ट मिला था। इसके बाद मेकर्स ने नाम लक्ष्मी रख दिया।राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित – शीर्षक में बदलाव की मांग। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी बॉम्बगुरुवार को इसके सेंसर प्रमाण पत्र के लिए चला गया और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ एक चर्चा के बाद, निर्माताओं ने अपने दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए, शीर्षक को लक्ष्मी में बदलने का फैसला किया ।
आपको बता दें कि यह फिल्म 9 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।
बता दें कि ये फिल्म साल 2011 में आई तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है. इस फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया इस पर बात करते हुए डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने कहा था कि- तमिल फिल्म का टाइटल फिल्म के लीड कैरेक्टर कंचना पर रखा गया था. कंचना का मतलब सोना होता है जिसका सीधा कनेक्शन मां लक्ष्मी से रहा है।